शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं के ऑनलाईनप्रवेश हेतु समय-सारणी निम्नानुसार हैः-

प्रथम चरण में प्रवेश हेतु समय सारणीः-
1ऑनलाईन प्रवेश पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि (प्रथम चरण)01.06.2019 से
2प्रवेश पंजीयन हेतु अंतिम तिथि (प्रथम चरण)18.06.2019 तक
3पोर्टल में प्रथम मेरिट सूची जारी किए जाने की तिथि19.06.2019
4महाविद्यालय द्वारा चयन सूची जारी किए जाने की तिथि21.06.2019 तक
5महाविद्यालय में प्रवेश हेतु शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (प्रथम चयन सूची)28.06.2019
टीपः- जिन महाविद्यालयों में प्रथम चरण में पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त हो गए हैं, उन महाविद्यालयों द्वारा नियमानुसार प्रथम चयन सूची में प्रवेश हेतु शुल्क जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि 28.06.2019 के पश्चात द्वितीय/तृतीय चयन सूची जारी कर नियमानुसार प्रवेश दिया जा सकेगा।
Ø द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु समय सारणीः- (अपर्याप्त संख्या में वर्गवार आवेदन की स्थिति में महाविद्यालय की मांग पर। )
1द्वितीय चरण हेतु प्रवेश पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि01.07.2019 से
2द्वितीय चरण में प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि07.07.2019 तक
3पोर्टल में द्वितीय चरण की मेरिट सूची जारी किए जाने की तिथि08.07.2019
4महाविद्यालय द्वारा द्वितीय चरण में पंजीकृत आवेदकों की चयन सूची जारी करने की तिथि09.07.2019
5महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि15.07.2019
स्नातकोत्तर कक्षाओं में ऑनलाईन प्रवेश हेतु समय-सारणी पृथक से जारी की जाएगी।
शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (UTD) में संचालित पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तरके प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर में छात्रछात्राओं के ऑनलाईन प्रवेश हेतु समयसारणी निम्नानुसार हैः
Ø विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (UTD) में प्रवेश हेतु समय सारणीः-
1ऑनलाईन प्रवेश पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि01.06.2019 से
2प्रवेश पंजीयन हेतु अंतिम तिथि18.06.2019 तक
3प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा आयोजन की तिथि/समय/स्थान22.06.2019 समय दोपहर 12.00 बजे,(रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 11.00 बजे)स्थान- विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, पुराना हाई कोर्ट भवन, गांधी चौक, बिलासपुर
4प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तिथि24.06.2019 (सायं 5 बजे तक विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल पर)
5विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में काउंसलिंग/प्रविण्य सूची के आधार पर प्रवेश तिथि25.06.2019 से 30.06.2019 तक
6विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में प्रवेश हेतु शुल्क भुगतान की तिथिकाउंसलिंग की तिथि या विभाग द्वारा अधिसूचित अन्य तिथि